मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Tribute राव इंद्रजीत सिंह खेड़ला पहुंचे, समाजसेवी मामराज सिंह को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह रविवार को गुरुग्राम के खेड़ला गांव पहुंचे और समाजसेवी मामराज सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मंत्री...
Advertisement

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह रविवार को गुरुग्राम के खेड़ला गांव पहुंचे और समाजसेवी मामराज सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

मंत्री ने कहा कि मामराज सिंह सरल, सौम्य और सेवा-भाव से पूर्ण व्यक्तित्व थे, जिनका जीवन समाजहित और गांव के विकास को समर्पित रहा। उन्होंने शिक्षा, सामाजिक सुधार और सामुदायिक विकास के कई कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। गांव के स्कूलों को सुदृढ़ बनाने में उनकी भूमिका हमेशा याद की जाएगी। उनके निधन से पूरे क्षेत्र को गहरी क्षति पहुंची है।

Advertisement

मामराज सिंह का 73 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हुआ। वे भारत पेट्रोलियम में सुपरिंटेंडेंट पद से सेवानिवृत्त हुए थे। ग्रामीणों का कहना है कि उनके जाने से गांव ने एक मार्गदर्शक और सच्चे समाजसेवी को खो दिया है, जिसकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी।

परिवार में बड़े पुत्र योगी राघव, नरेंद्र राघव, यशवीर राघव, बेटी किरण, और भतीजे सतेंद्र राघव, कुलदीप, धीरेन्द्र तथा संदीप शामिल हैं। उनके पिता महाशय घिसाराम वेदों और शास्त्रों के विद्वान थे, जिनके संस्कारों का गहरा प्रभाव मामराज सिंह के जीवन में रहा।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष मनोज सहजावास, प्रोफेसर हंसराज यादव, राजेंद्र बागड़ी सोहना सहित कई गांवों के सरपंच मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
GurugramKhedlaRao Inderjit SinghSocial workerTributeखेड़लागुरुग्रामराव इंद्रजीत सिंहश्रद्धांजलिसमाजसेवी
Show comments