नवीन गोयल के पत्र पर राव इंद्रजीत ने की पैरवी : The Dainik Tribune

नवीन गोयल के पत्र पर राव इंद्रजीत ने की पैरवी

नवीन गोयल के पत्र पर राव इंद्रजीत ने की पैरवी

नवीन गोयल

गुरुग्राम, 18 मार्च (निस)

पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने छोटे उद्योगों का निर्बाध संचालन के लिए अलग से ट्रांसफर लगाने के नियम में ढील देने की मांग की है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत और ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह को उन्होंने इस बाबत पत्र लिखा। उस पत्र को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह को भेजकर उचित कार्यवाही के लिए पैरवी की है। नवीन गोयल ने कहा कि उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए समय-समय पर उद्योगपतियों को सुविधाओं में इजाफा करके हरियाणा सरकार सहयोग करती है। कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान प्रभावित हुए उद्योगों को आकर्षक योजनाएं चलाकर सरकार पटरी पर लायी है। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने छोटे उद्योगों के कल्याण के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि इस नई योजना में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 20 लाख सालाना टर्न ओवर वाले व्यापारियों को जीएसटी पंजीकरण के लिए सीए सर्टिफिकेट में लगने वाली फीस उद्योगों से ना लेकर सरकार द्वारा वहन करने की घोषणा की है। छोटे व्यापारियों के कल्याणार्थ मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना के तहत यह निर्णय लिया गया है।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र

शहर

View All