10वीं में अव्वल आए विद्यार्थियों के सम्मान में निकाली रैली
रेवाड़ी (हप्र) : राजकीय उच्च विद्यालय सुठाना का दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की ओर से टॉपर विद्यार्थियों रितिका, प्रीति व यश का फूलमालाओं से स्वागत किया गया व सुठाना में सम्मान रैली...
Advertisement
रेवाड़ी (हप्र) :
राजकीय उच्च विद्यालय सुठाना का दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार की ओर से टॉपर विद्यार्थियों रितिका, प्रीति व यश का फूलमालाओं से स्वागत किया गया व सुठाना में सम्मान रैली निकाली गई। जिसमें सभी बच्चों ने बड़े उत्साह व जोश से भाग लिया और गांव वालों ने भी इसे खूब सराहा। ग्राम पंचायत सरपंच रीना देवी, एसएमसी प्रधान संतोष तंवर, सरपंच प्रतिनिधि धनपत सिंह, डॉ. अमर सिंह, लोकेश ढिल्लो, ऋषि पंडित, महावीर दहिया, नवल किशोर ढिल्लो, अशोक, मांगेराम ने विद्यालय स्टाफ को शुभकामनाएं दी और आगे भविष्य में भी इसी तरह आगे बढ़ते रहने को कहा। मौके पर विद्यालय प्रभारी आरपी सिंह दहिया, डॉ. मंगत सिंह, राजेश वशिष्ठ, सुनीता देवी, रचना यादव, भारती सिरोहा, संध्या वर्मा, आदित्य वशिष्ठ व ओमपाल मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×