गुरुग्राम,14 सितंबर (हप्र)
आज सीएम फ्लाइंग ने आरटीए कार्यालय के बाहर छापा मारकर दलालों को पकड़ा है जो लोगों से पैसा इकट्ठा करके दफ्तर के कर्मचारियों को देते थे। हर रोज लाखों रुपए की कलेक्शन का खुलासा हुआ है।
सीएम फ्लाइंग गुरुग्राम के प्रवक्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मिनी सचिवालय गुरूग्राम के बाहर कुछ लोगों द्वारा दलाली का काम किया जा रहा है। टीम मौके पर पहुंची तो सूचना सही थी। टीम मिनी सचिवालय गुरुग्राम में पहुंचकर पार्क में बैठे तीन लड़कों गौरव, सौभन और सुरेश को पूछताछ के लिये बुलाया। युवकों ने खुलासा किया कि वे गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन, परमिट व एनओसी बनवाने में दलाल का कार्य करते हैं।
तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बतलाया कि आरटीए कार्यालय गुरुग्राम में तैनात कर्मचारियों/कंप्यूटर ऑपरेटरों से मिलीभगत करके जिन गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की फाइलें आरसी बनवाने, परमिट, एनओसी व अन्य कार्य के लिये जमा होती थी, उन की लिस्ट लेकर उनसे पैसे लेकर आरटीए कार्यालय में तैनात कर्मचारियों को देते थे। आरोपियों के कब्जे से काफी फाइलें व अन्य कागजात और 40500 रुपए बरामद हुये हैं।
आरटीए कार्यालय गुरूग्राम में तैनात कर्मचारियों/कंप्यूटर ऑपरेटरों को दलालों के द्वारा कितने पैसे इकट्ठे करके दिये जा चुके हैं और इस कार्य में अन्य कौन-कौन से दलाल शामिल हैं, यह जांच का विषय है। उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ थाना शिवाजी नगर गुरुग्राम में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा अंकित कराया गया है।