
गुरुग्राम में शनिवार को पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए, साथ में पंकज डावर। -निस
गुरुग्राम, 25 मार्च (निस)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता के रद्द होने पर कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों से बयान सामने आ रहे हैं। कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने शनिवार को यहां भाजपा सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि राहुल गांधी जनता की आवाज बनकर रोड से लेकर संसद तक लड़ रहे हैं लेेकिन तानाशाह भाजपा सरकार को यह बिल्कुल पसंद नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अडानी की सच्चाई उजागर न हो जाए, इसलिए वे डरे हुए हैं और लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है।
यादव ने कहा कि यह पहले से तय था कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द हो सके। इतना ही नहीं कोर्ट ने ऊपरी अदालत में याचिका दायर करने के लिए 30 दिन का समय भी दिया था, फिर लोकसभा स्पीकर को इतनी जल्दी थी कि अगले दिन ही राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी गई। जबकि हरियाणा में कालका से विधायक प्रदीप चौधरी को भी सजा सुनाई गई थी, लेकिन ऊपरी अदालत ने उनको राहत दे दी थी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डावर ने कहा कि राहुल गांधी को गलत तथ्यों के आधार पर केस में फंसाया गया है। इसी मामले में हाईकोर्ट ने स्टे लगा रखा था, लेकिन शिकायतकर्ता ने वहां से केस वापस लिया और निचली अदालत में जाकर याचिका डाली। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डावर, पूर्व सरपंच जगमोहन यादव, ओबीसी विभाग के नेशलन कोऑर्डिनेटर लाल सिंह यादव, गुड़गांव उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण यादव, वीरेंद्र यादव, विनोद शर्मा मीनु, अमित कोचर, मनोज आहुजा, पीएल कटारिया इत्यादि मौजूद रहे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें