गुरुग्राम,1 अक्तूबर (हप्र)
पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि पंजाबी समुदाय का हाथ हमेशा ही कांग्रेस के साथ रहा है और हमेशा रहेगा। आज गुरुग्राम विधानसभा सबसे ज्यादा राजस्व प्रदेश को दे रहा है बावजूद इसके गुरुग्राम विधानसभा के लिए इस सरकार ने कुछ भी नहीं किया। कैप्टन अजय यादव आज पंजाबी बाहुल्य कॉलोनी अर्जुन नगर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओंं को रोजगार देने का काम नहीं कर पाई। इसके अलावा बुजुर्गों की पेंशन हो या अन्य कार्य यह सरकार एक भी ऐसा कार्य नहीं बता सकती जो यहां के लोगों के लिए किया गया हो। यादव ने कहा कि जो विकास कार्य कांग्रेस सरकार में हुए थे उसके अलावा एक भी ऐसी विकास की ईट 9 सालों में इस सरकार ने नहीं रखी जो लोगों के बीच जाकर बता सके। इस मौके पर वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि इस विधानसभा के लोगों ने कांग्रेस का जो साथ दिया और जो मान सम्मान दिया उसी की बदौलत चौधरी धर्मवीर गाबा यहां से चार बार विधायक और मंत्री बने।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम आयोजन सुनील प्रकाश वर्मा के साथ ज्ञान चंद मेहता, भूपेंद्र ढींगरा, सुदेश वर्मा, मुनीश खुल्लर, सूबे सिंह यादव, अमित कोचर, राजीव यादव, हरकेश प्रधान, मनोज आहूजा, लीला कृष्ण हरीश वर्मा,राकेश कुमार, दीपक वर्मा, सतपाल वर्मा, गौरव शर्मा,शमीम खान, कुलदीप सिंह,कृष्ण वाल्मीकि, विकास मल्होत्रा, राज कुमार वशिष्ठ, विनोद अरोड़ा, ओमप्रकाश,रमन कुमार, विपिन, राजपाल, आशा मौजूद रहे।