होडल में आदेशों की धज्जियां उड़ाकर खुले प्राइवेट स्कूल
होडल, 10 अप्रैल (निस) प्राइवेट विद्यालयों के प्रबंधकों के द्वारा सरकारी आदेशों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है। विद्यालयों के प्रबंधकों के द्वारा सरकार द्वारा अपने विद्यालय में केवल एनसीईआरटी की पुस्तकों को ही लगाने के आदेशों की धज्जियां...
होडल, 10 अप्रैल (निस)
प्राइवेट विद्यालयों के प्रबंधकों के द्वारा सरकारी आदेशों की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही है। विद्यालयों के प्रबंधकों के द्वारा सरकार द्वारा अपने विद्यालय में केवल एनसीईआरटी की पुस्तकों को ही लगाने के आदेशों की धज्जियां उड़ा करके प्राइवेट प्रकाशकों की किताबों को लगाया जा रहा था, वहीं आज सरकार द्वारा घोषित भगवान महावीर जयंती के उपलक्ष में घोषित अवकाश के सरकारी आदेशों की पालना नहंी करके अपने विद्यालयों को खोल कर पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई गई हैं। वीरवार को होडल में निकाली गई साइकिल यात्रा के दौरान उपस्थित जिला उपायुक्त ,जिला शिक्षा अधिकारी की मौजूदगी में होडल में अनेकों प्राइवेट विद्यालयों की बसें खुलेआम विद्यार्थियों को लेकर के विद्यालयों में जा रही थी लेकिन अधिकारियों के द्वारा किसी भी विद्यालय के खिलाफ सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाने पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।

