एनसीसी अधिकारी बनकर दवा विक्रेता को लगाया हजारों रुपये का चूना
नारनौल, 29 मई (हप्र)
नारनौल में एनसीसी अधिकारी बन कर एक व्यक्ति ने दवा विक्रेता के 89 हजार रुपये का चूना लगा दिया। उसने दवा विक्रेता को एनसीसी कैडेट्स को बॉर्डर पर भेजने के नाम पर उनके लिए दवाई उपलब्ध करवाने की डिमांड की थी। दवा विक्रेता को जब उसके साथ फ्रॉड होने का पता चला तो उसने इस बारे में साइबर थाना शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान के बहरोड़ जिला के गांव बालपुर निवासी कृष्ण कुमार यादव ने शिकायत में बताया कि उसकी फैजअलीपुर चौक पर सानवी मेडिकोज एवं हेल्थ केयर के नाम से दुकान है। 15 मई को उसके पास फोन आया कि वह एनसीसी कैंप नारनौल से बोल रहा है। एनसीसी के 20 कैडेट्स पाकिस्तान बॉर्डर पर जाएंगे। उसने इसके लिए दवाइयों की कोटेशन बनाकर देेने को कहा। इस पर उसने कोटेशन भेज दी। उसके बाद उसने बताया कि कोटेशन मंजूर हो गयी है अब अधिकारी का फोन आयेगा तो दवाइयां भेज देना। कुछ समय बाद दूसरे नंबर से फोन आया। उसमें कहा गया कि दवाइों की पेमेंट फोन पे पर भेज दी जाएगी। इस पर उसने अपना क्यू आर कोड भेज दिया। फोन करने वाले ने कहा कि इस पर 2000 से ज्यादा पेमेंट नहीं हो पा रही। इसलिए वह दूसरा कोड भेज दे। इस पर उसने अपने पड़ोसी दुकानदार का मोबाइल नंबर दे दिया। उसने इस पर भी पेमेंट नहीं होने का बहाना बनाया। इस पर उसने दोबारा से दूसरा कोड स्कैन करवाया, जो गूगल पे का था, वह एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से लिंक था। आधे घंटे बाद उसने क्रेडिट कार्ड चेक किया तो उसे पता चला कि आरोपी ने अपने खाते में 89 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए।