सीबीएसई कराटे चैंपियनशिप में पूजा डाबला ने जीता स्वर्ण
हांसी (निस): श्री कृष्णा प्रणामी पब्लिक स्कूल, हांसी ने सोमवार को खेल उपलब्धियों का स्वर्णिम क्षण दर्ज किया। ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में आयोजित सीबीएसई कराटे चैंपियनशिप 2025–26 में स्कूल की प्रतिभाशाली छात्रा पूजा डाबला ने दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनकी इस जीत से स्कूल परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई।
पूजा के अतिरिक्त निशांत (कक्षा 7), देव कुमार (कक्षा 10) और हेमंत (कक्षा 7) ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया। पूजा डाबला अब एसजीएफआई नेशनल कराटे चैंपियनशिप में भाग लेंगी, जो जनवरी के प्रथम सप्ताह में पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित होगी।
विद्यालय प्राचार्य ने पूजा डाबला और उनके कोच अजय सैनी को बधाई देते हुए कहा कि छात्रा ने न केवल स्कूल बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय अध्यक्ष राजपाल यादव, सचिव सत्यवान यादव, मुख्याध्यापिका पिंकी यादव सहित सभी शिक्षकों ने पूजा व अन्य पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दीं।
