अल-फ्लाह यूनिवर्सिटी में पुलिस ने 12 लोगों से की पूछताछ
पुलिस आयुक्त के निर्देशों पर क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की टीम ने फतेहपुर तगा और धौज गांव में पूरी रात सर्च आपरेशन चलाया। मंगलवार को 800 से अधिक पुलिसकर्मियों ने फतेहपुर तगा में जांच की। पुलिस ने कुछ घरों में खड़े वाहनों की डिग्गी चेक की और आरसी व ड्राइविंग लाइसेंस देखे। एसीपी शैलेंद्र के अनुसार, सर्च आपरेशन के दौरान जो भी व्यक्ति संदिग्ध लगा। उससे पुलिस ने पूछताछ की है।
....
15 दिन की छुट्टिी गया था डॉ. मुज्जमिल
गिरफ्तारी से पहले डॉ. मुज्जमिल शकील 15 दिन की छुट्टी पर गया था। वह पुलवामा गया था। इन्हीं दिनों में मुज्जमिल ने अपने कई साथियों के साथ मुलाकात की थी और विस्फोटक जमा किया। जांच दल में शामिल एक अधिकारी के अनुसार, फतेहपुरा तगा में ही मुज्जमिल एक मकान और किराए पर लेने की तैयारी कर रहा था। इसके लिए उसने इमाम सहित अपने आसपास के लोगों से पूछताछ की थी। छुट्टी से वापस आने के बाद वह फतेहपुरा तगा में इमाम के मकान में एक रात रुका था। जहां से पुलिस ने 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट व राइफल सहित अन्य हथियार बरामद किए हैं। मंगलवार को पंचकूला मुख्यालय से सीआइडी की एक टीम एसपी जितेश गहलावत के नेतृत्व में यहां पहुंची और छानबीन की।
...
डा. शाहीन जूनियर डॉक्टरों की मेंटर भी
मुज्जमिल को कार देने वाली डा. शाहीन कई जूनियर डॉक्टरों की मेंटर थी। अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, डॉ. शाहीन व डॉ. मुज्जमिल एक साथ लंच करते थे। शाहीन की कार मुज्जमिल इस्तेमाल करता था। जांच से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, शाहीन गाइड करने के बहाने जूनिय डॉक्टरों का ब्रेन वॉश करती थी। जांच टीम ने जूनियर डॉक्टरों व कुछ छात्रों से शाहीन को लेकर पूछताछ की।
