छात्र की हत्या कर हरिद्वार घूमने गए 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
कुतुबपुर का छात्र नमन डागर 24 मई को जब किसी कार्य से स्कूटी पर सवार अपने साथी के साथ जा रहा था तो दो बाइकों पर सवार होकर आए युवकों ने उन्हें नगर के नाईवाली चौक स्थित फ्लाईओवर के नीचे घेर लिया और उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों ने नमन पर इतने प्रहार किये कि उसके शरीर में 14 फैक्चर हो गए। सात दिनों तक वह अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ता रहा। शनिवार को उसने दम तोड़ दिया। वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। हत्या के दर्ज केस में अब उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।
सीआइए इंचार्ज सुमेर सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश कर तीन दिन कि रिमांड पर लिया है। एक आरोपी नितिन ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके भाई के साथ झगड़ा हुआ था। जिसमें नमन डागर भी शामिल था। इसी वजह से उसे सबक सिखाने के लिए यह हमला किया गया था। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उसकी मौत हो जाएगी। जब उन्हें पता चला कि नमन की हालत नाजुक है तो वह डर कर हरिद्वार भाग गए थे। जहां से वे अब लौटे हैं।