Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पेयजल किल्लत से परेशान लोगों ने किया रोड जाम

भिवानी, 26 मई (हप्र)चार दिन से नहर आने के बावजूद शहर में जल संकट समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। रोहतक रोड स्थित कदम अस्पताल बाईपास रोड के दोनों ओर लगती शांति नगर, न्यू भारत नगर व बैंक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
भिवानी, 26 मई (हप्र)चार दिन से नहर आने के बावजूद शहर में जल संकट समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। रोहतक रोड स्थित कदम अस्पताल बाईपास रोड के दोनों ओर लगती शांति नगर, न्यू भारत नगर व बैंक कालोनी के एक हिस्से में पिछले 25 दिनों से पानी नहीं आ रहा रहा है, जिसे लेकर कालोनियों की महिलाओं व क्षेत्रवासियों ने सोमवार को स्थानीय मिनी बाईपास चौक के नजदीक रोड जाम कर दिया। इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

जाम लगाने वालों ने फोन करके भिवानी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी व सीपीएम के जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश को मौके पर बुलाया। उनके साथ माकपा नेता सुखदेव पालवास व रामफल देशवाल भी वहां पहुंचे।

Advertisement

उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता सूर्यकांत को फोन किया तथा मौके पर आकर समस्या का समाधान करने व जाम खुलवाने के लिए कहा। एक घंटे तक जाम लगने के बाद पुलिस प्रशासन, विभाग के जेई ताजदीन व सुपरवाईजर श्रीराम वहां पहुंचे तथा उन्होंने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। दो टैंकर पानी के मौके पर मंगवाकर जाम खुलवाया।

ओमप्रकाश ने कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि लोगों की पानी, बिजली व सीवरेज की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि चार दिन पहले नागरिकों ने सीवरेज समस्या को लेकर जाम लगाया था तथा उन्हें लिखित आश्वासन के बाद भी अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इस अवसर पर हुकम कौर प्रमिला, गुडडी, संतोष, सियाराम, सुधीर, लीलू, शिव शंकर महाबीर, सतीश, देवेन्द्र लांबा, अनिल कुमार, ओमपति, रोशनी अनेक सैकड़ों महिला व पुरुष शामिल रहे।

Advertisement
×