गुरुग्राम, 18 सितंबर (हप्र)
शिवजी पार्क इलाके में सोमवार को सीवर लाइन सफाई का काम शुरू किया गया। बकेट मशीन से सीवरेज की सफाई की जाएगी। काम शुरू करवाते हुये विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि हर क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। सरकार सबका साथ सबका विकास की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जन सेवा के कार्यों में सदा अग्रणी हैं। लगातार विकास कार्यों को सिरे चढ़ाया जा रहा है। बिजली, पानी, सड़कों की हालत सुधारी जा रही है। सरकार के कार्यों में हम सबको सहयोग करना चाहिए। उन्होंने आमजन से अपील की कि सड़कों, गलियों के निर्माण में अगर घटिया निर्माण सामग्री इस्तेमाल होने का पता चलता है तो वे बिना किसी संकोच के उच्चाधिकारियों या उन्हें शिकायत कर सकते हैं। शिकायत पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर शहर को स्वच्छ बनाना है। इसके लिए सभी नागरिक जिम्मेदारी से सफाई का ध्यान रखें। अपने घरों से निकलने वाली गंदगी को निर्धारित स्थान पर डालें। गलियों, नालियों, सीवरेज में ना डालें। अगर हम गंदगी को सीवर, नालियों में डालते हैं तो वे ब्लॉक हो जाते हैं। इस अवसर पर दिनेश यादव, वीरेंद्र गुप्ता, सुभाष यादव, हंसराज, संतराम, मनपाल राघव, दिनेश मित्तल, मनोज कुमार, जॉनी यादव, जितेंद्र कुमार, अजय कुमार, संजय शर्मा, ताराचंद मित्तल मौजूद रहे।