ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पानी की किल्लत पर लोगों ने किया प्रदर्शन, लगाया जाम

हांसी, 29 मई (निस) पानी की भीषण किल्लत से परेशान लोग बृहस्पतिवार को सड़क पर उतर आये। शहर के वार्ड-23 में पानी न मिलने से नाराज लोगों ने विधायक निवास से महज कुछ कदम की दूरी पर सड़क जाम कर...
Advertisement

हांसी, 29 मई (निस)

पानी की भीषण किल्लत से परेशान लोग बृहस्पतिवार को सड़क पर उतर आये। शहर के वार्ड-23 में पानी न मिलने से नाराज लोगों ने विधायक निवास से महज कुछ कदम की दूरी पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने हांसी बरवाला रोड को हिसार चुंगी के पास जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष तनुज खुराना ने किया। इस दौरान लोगों ने पार्षद और जल आपूर्ति विभाग के खिलाफ नारे लगाते हुए जमकर नाराजगी जाहिर की। जाम लगने की सूचना पाकर पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंची। तनुज खुराना ने बताया कि उन्होंने पानी संकट को लेकर पहले ही विधायक से बात की थी, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। लोगों का कहना है कि कई दिनों से पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा, जिससे घरों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि वार्ड के अन्य हिस्सों में पानी की सप्लाई हो रही है। कभी कभार पानी आ रहा है वह भी बदबूदार होता है जो किसी काम में नहीं लिया जाता। विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शाम तक पानी की सप्लाई बहाल करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों की गारंटी के बाद ही लोगों ने जाम खोला और प्रदर्शन खत्म किया

Advertisement

Advertisement