सीएम के कार्यक्रम में भारी संख्या में जुटेंगे खाप के लोग : टेकराम कंडेला
जींद, 23 अप्रैल (हप्र)
सर्वजातीय खाप पंचायत के राष्ट्रीय संयोजक और भारतीय किसान-मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला की अध्यक्षता में बुधवार को कंडेला गांव स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय पर हुई बैठक में नशामुक्त हरियाणा को लेकर शुक्रवार को सीएम नायब सैनी के जींद में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में टेकराम कंडेला ने कहा कि सीएम के कार्यक्रम में सर्व खाप, जन कल्याण मंच, किसानों से जुड़े संगठन व सर्वजातीय कंडेला खाप के युवा व बुजुर्ग भारी संख्या में शामिल होंगे। टेकराम कंडेला ने कहा कि सीएम नशे के खिलाफ इस यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस यात्रा की तैयारी खाप पंचायत की कई टीमों ने की है। खाप पंचायत की टीमों ने हर गांव में जाकर लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। कंडेला ने कहा कि प्रदेश में खाप पंचायतें व सामाजिक संगठन पूरी ईमानदारी से इस कार्य में जुटे हुए हैं।
बैठक में जन कल्याण मंच व अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीरा दालमवाला, नगूरा बारहा खाप के प्रधान धर्मपाल खटकड़, कृष्ण नंबरदार दालमवाला, बलवान नगूरा, किसान यूनियन के प्रधान हजूरा सिंह, अजमेर दालमवाला, प्रताप सिंह, वाल्मीकि समाज के प्रधान नंदी राम, लक्ष्मी चंद कंडेला, बनी सिंह रायचंदवाला, खेमचंद जलालपुर, पालाराम बोहतवाला, रमेश रेढू, सरपंच सतबीर, मेहताब सिंह आदि मौजूद रहे।