बिहार में जनता ने पीएम मोदी की नीतियों पर जताया विश्वास : दीपक मंगला
पलवल में बिहार की जीत पर मनाया मश्र, लड्डू बांटे
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली जीत का जश्न शुक्रवार को पलवल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया। भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ नृत्य किया और एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री रह चुके दीपक मंगला भी पहुंचे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि बिहार में मिली यह सफलता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों, सरकार के विकास कार्यों और जनता के विश्वास का परिणाम है। मंगला ने दावा किया कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में बिहार में बिजली, पानी और सड़कों जैसे बुनियादी क्षेत्रों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केन्द्रीय सहकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने भी बिहार में चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाई, जिसका असर कई सीटों पर देखने को मिला। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, जिला महामंत्री जयराम प्रजापति, वरिष्ठ नेता डॉ. हरेन्द्रपाल राणा, पवन अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंगला, रीना अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
