Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भिवानी के सेक्टर-13 में पेयजल संकट से जूझे लोग, जताया रोष

एक्सईएन ने जल्द समाधान का दिया भरोसा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी के सेक्टर 13 में कर्मचारियों से बातचीत करते क्षेत्रवासी। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 14 मई (हप्र)

सेक्टर-13 के निवासियों को पिछले दो माह से जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि कॉलोनी के आधे हिस्से में पिछले सात दिनों से पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है। इससे परेशान होकर मंगलवार को पूर्व पार्षद विजय पंचगांव के नेतृत्व में दर्जनों लोग सेक्टर-13 स्थित जलघर पहुंच गए और वहां तैनात कर्मचारियों से सप्लाई ठप होने का कारण पूछा।

Advertisement

कर्मचारियों ने कभी बिजली समस्या तो कभी उच्च अधिकारियों से बात करने की बात कहकर जवाब देने से बचते रहे। लोगों ने जलघर में शिकायत रजिस्टर में दर्ज करवाई और चेतावनी दी कि यदि जल्द स्थायी समाधान नहीं हुआ तो उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

इस दौरान लोगों ने हूडा और जल आपूर्ति विभाग के अधिकारियों से भी बात की। पूर्व पार्षद विजय पंचगांव ने विभाग के कार्यकारी अभियंता (एक्सईएन) से संपर्क किया, जिन्होंने जल्द पानी की सप्लाई छोड़े जाने का आश्वासन दिया। साथ ही बिजली आपूर्ति की बाधा को लेकर विद्युत निगम अधिकारियों से भी संपर्क किया गया, जिन्होंने शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।

अंततः पब्लिक हेल्थ विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने कॉल कर बताया कि शीघ्र पानी की सप्लाई बहाल कर दी जाएगी। इसके बाद लोग शांत हुए और अपने घर लौटे।

Advertisement
×