जाम लगा रहे लोगों ने काटा बवाल पथराव से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त
चरखी दादरी, 21 मई (हप्र)
शहर के वाल्मीकि बस्ती के पास महेंद्रगढ़ चुंगी पर बिजली-पानी की समस्या को लेकर जाम लगा रहे लोगों ने बुधवार को जमकर हंगामा किया। जाम लगा रहे लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। एक कार का फ्रंट व बैक शीशा टूट गया। बाद में सिटी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर पथराव कर रहे लोग भाग गये। पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। बता दें कि बुधवार शाम को वाल्मीकि बस्ती में बिजली पानी समस्या को लेकर लोगों ने महेंद्रगढ़ चुंगी के समीप जाम लगा दिया। इस दौरान महिलाओं ने सड़क के बीच खड़े होकर जाम लगाया और रोष जताया। जाम के चलते यातायात व्यवस्था बाधित होने से वाहन चालकों को भी परेशानी हुई। जाम के दौरान लोगों ने हंगामा करते हुए गाड़ियों पर पत्थर फेंके। इस दौरान कई गाड़ियों क्षतिग्रस्त हो गई और पुलिस को देखकर हंगामा करने वाले फरार हो गए। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सिटी एसएचओ सन्नी कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।