गुरुग्राम, 26 सितंबर (हप्र)
डीएलएफ फाउंडेशन ने मंगलवार को गुरुग्राम में पशु एम्बुलेंस सेवा के लिए हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट (एचएससीएसआरटी) के साथ एक समझौता पर हस्ताक्षर किए । ज्ञापन पर हस्ताक्षर एचएससीएसआरटी के सह-संयुक्त सचिव और गुरुग्राम के उपायुक्त आईएएस निशांत कुमार यादव और डीएलएफ फाउंडेशन की सीईओ गायत्री पॉल ने किए है । इस अवसर पर हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी भी मौजूद थे। यह हरियाणा की अपनी तरह की पशु एम्बुलेंस पहल होगी। सेवा पूरी तरह से निःशुल्क होगी और इससे चोट और दुर्घटनाओं से पीड़ित आवारा जानवरों को लाभ मिलेगा।
गुरुग्राम के राजीव चौक स्थित पशुपालन विभाग के उप निदेशक कार्यालय में तैनात पशु एम्बुलेंस पूरे जिले के साथ-साथ हरियाणा के अन्य हिस्सों में भी अपनी सेवाएं प्रदान करेगी। हरियाणा सरकार के पशुपालन और डेयरी विभाग के सहयोग से शुरू की गई यह पहल संकटग्रस्त आवारा जानवरों को समय पर चिकित्सा सहायता और आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।