गुरुग्राम, 26 अगस्त (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी का गुरुग्राम विधानसभा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन कल रविवार 27 अगस्त को होगा। इस सम्मेलन की तैयारियों के लिए पिछले कई दिनों से संगठन के पदाधिकारियों के साथ लगे गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने शनिवार शाम को तैयारियों के अंतिम चरण का जायजा लिया। सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए हर चीज को उन्होंने बारीकी से देखा और तैयारियों में लगी टीम को दिशा-निर्देश दिए।
मार्बल मार्केट स्थित शुभ वाटिका में होने जा रहे पन्ना प्रमुख सम्मेलन स्थल पर मीडिया से विधायक ने कहा कि भाजपा एक ऐसा संगठन है जो खुद की मजबूती के साथ देश-प्रदेश की मजबूत पर फोकस रखता है। पन्ना प्रमुख संगठन की मजबूती के साथ कार्यकर्ताओं को भविष्य की तैयारियों, वर्तमान के कार्यों और भूतकाल में किए गए कार्यों का फीडबैक लेने का माध्यम है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब, केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्या डा. सुधा यादव, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे। जिला की पूरी कार्यकारिणी समेत सभी कार्यकर्ता इस सम्मेलन में पहुंचकर संगठन की मजबूती का परिचय देंगे। सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम का पन्ना प्रमुख सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। हम पहले भी मिलकर चले हैं और भविष्य में भी मिलकर चलेंगेे। यही सीख संगठन के वरिष्ठ नेताओं द्वारा दी जाती है।