गुरुग्राम विधानसभा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन कल
गुरुग्राम, 25 अगस्त (हप्र) विधायक सुधीर सिंगला ने बताया कि गुरुग्राम विधानसभा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन 27 अगस्त को शीतला माता रोड पर शुभ वाटिका में होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर...
Advertisement
गुरुग्राम, 25 अगस्त (हप्र)
विधायक सुधीर सिंगला ने बताया कि गुरुग्राम विधानसभा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन 27 अगस्त को शीतला माता रोड पर शुभ वाटिका में होगा।
Advertisement
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर कार्यकर्ता जिम्मेदारी से काम करते हुए सम्मेलन में पहुंचे। यह सम्मेलन सायं 4 बजे से होगा। सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्य एवं पूर्व सांसद डा. सुधा यादव, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीतियों से अवगत कराएंगे।
Advertisement
