बुढ़ाखेड़ा लाठर में पंचायत, धरनारत शिक्षक माने
तीनों आरोपी छात्रों ने अभिभावकों ने मांगा एसएलसी, आज से शुरू होगी पढ़ाई शिक्षक को सुआ घोंपने का मामला जुलाना क्षेत्र के बुढ़ाखेड़ा लाठर गांव के राजकीय स्कूल में चल रहा अध्यापकों का धरना बृहस्पतिवार को समाप्त हो गया और...
तीनों आरोपी छात्रों ने अभिभावकों ने मांगा एसएलसी, आज से शुरू होगी पढ़ाई
शिक्षक को सुआ घोंपने का मामला
जुलाना क्षेत्र के बुढ़ाखेड़ा लाठर गांव के राजकीय स्कूल में चल रहा अध्यापकों का धरना बृहस्पतिवार को समाप्त हो गया और शुक्रवार से नियमित स्कूल लगेगा। स्कूल में पूरा दिन पंचायतों का दौर चला। पंचायत में फैसला लिया गया कि कल से स्कूल को खोला जाएगा और स्कूल में शिक्षकों की सुरक्षा की जिम्मेवारी ग्रामीणों ने खुद करने की जिम्मेवारी ली है। घटना के दो दिन बाद स्कूल में शिक्षा विभाग की टीम पहुंची। टीम में जिला उप शिक्षा अधिकारी प्रदीप दहिया, कार्यवाहक खंड शिक्षा अधिकारी देवेंद्र फोगाट शामिल थे।
उन्होंने पूरी घटना की जानकारी अध्यापकों से ली। अधिकारियों ने शिक्षकों को बताया कि पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं स्कूल प्रांगण में पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत की अध्यक्षता गांव के पूर्व अध्यापक जयसिंह ने की। जयसिंह मास्टर ने कहा कि स्कूल में छात्रों द्वारा की गई वारदात निंदनीय है और पूरा गांव घटना को लेकर स्तब्ध है। छात्रों को अध्यापक पर वार नहीं करना चाहिए था।
पंचायत में छात्रों के अभिभावकों ने कहा कि वो घटना को लेकर काफी शर्मिंदा हैं और अपनी स्वेच्छा से अपने बच्चों का स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (एसएलसी) लेने का निर्णय लिया है। तीनों छात्रों के अभिभावकों ने अनुशासनहीनता को लेकर लिखित में स्कूल स्टाफ को प्रमाण पत्र लेने की मांग की है। पंचायत ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसी वारदात कभी नहीं होंगी। जिस पर अध्यापक मान गए और शुक्रवार से स्कूल खोलने का निर्णय लिया।
यह था मामला
बूढ़ा खेड़ा लाठर गांव में मंगलवार को तीन नाबालिग छात्रों ने अध्यापक नंद किशोर पर सुए से हमला कर दिया था, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद शिक्षकों ने इसकी शिकायत पुलिस और खंड शिक्षा अधिकारी को दी थी, लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसी के विरोध में बुधवार को अध्यापकों ने स्कूल में पढ़ाई कार्य पूरी तरह से ठप कर दिया और स्कूल प्रांगण में धरने पर बैठ गए थे।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जैसे ही पुलिस को डॉक्टरों की रिपोर्ट मिल जाएगी। तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
- रविंद्र कुमार, थाना प्रभारी जुलाना।

