पालेराम चैरिटेबल ट्रस्ट ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित
पालेराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थानीय दादरी गेट स्थित अंबेडकर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में उन प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद शिक्षा के क्षेत्र में अद्वितीय प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. पवन कुमार ने शिरकत की तथा अध्यक्षता ट्रस्ट के संस्थापक सुरेंद्र संभ्रवाल ने की। कार्यक्रम में सान्निध्य स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज का रहा। कार्यक्रम के दौरान हर्षिता व अभिषेक को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया, जिन्होंने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के गत् वर्ष के परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन किया था। इस मौके पर शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डाॅ. पवन कुमार ने कहा कि सम्मान समारोह विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और आत्मबल को बढ़ाता है। इस अवसर पर प्राचार्य सत्यनारायण शर्मा, विरेंद्र सिंह उर्फ मिंटू, रोहित, श्रीनिवास, आरिफ, पार्षद विनोद, राजू मेहरा, सुरेश सैनी, विजय सिंहमार, शशी, सचिन, संदीप रंगा, दीपक मास्टर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।