पाक आतंक को पोषित करने वाला देश, भरोसे लायक नहीं : दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भारत-पाक के बीच युद्ध विराम के संबंध में सर्वदलीय बैठक बुलाने के साथ संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वे खुद इस बैठक में मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पोषित करने वाला देश घोषित हो चुका है। पाकिस्तान किसी भी भरोसे या विश्वास लायक नहीं है। दीपेन्द्र हुड्डा रविवार को यहां मीडिया से बात कर रहे थे। वे यहां पूर्व विधायक हरीराम बाल्मीकि के निधन पर शोक जताने पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना के बाद विपक्ष ने अपना पूर्ण समर्थन देश की फौज और देश की सरकार को दिया। अब युद्धविराम के बाद सरकार से आग्रह है कि सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जाए। इसके साथ ही संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि उसमें एक स्वर में सभी देशवासी हमारी सेना के पराक्रम व शौर्य का आभार व्यक्त कर सकें। उन्होंने कहा कि संसद के विशेष सत्र में सरकार पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका द्वारा युद्ध विराम की घोषणा समेत सारे पक्षों पर बिंदुवार अपनी बात रखे। आतंक को जड़ से समाप्त करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं और आगे किस तरह के कदम उठाए जाएंगे, इसकी योजना भी देश के सामने रखें। इस दौरान उन्होंने गांव शेखूपुर जट्ट में दादा भैया व माता मंदिर का शिलान्यास किया। इस दौरान कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल भी मौजूद रहीं।