गुरुग्राम, 6 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को एक साल पूरा हो चुका है और इस मौके पर कांग्रेस द्वारा देश के तमाम कांग्रेस मुख्यालयों से पदयात्रा निकाली जाएगी। इस कड़ी में साइबर सिटी गुड़गांव में भी बृहस्पतिवार को कांग्रेस के जिला प्रभारी और लोकल नेताओं की मौजूदगी में पदयात्रा आयोजित की जाएगी। इसमें कांग्रेस के जिला स्तर के हजारों कार्यकताओं के शामिल होने की संभावना है।
यह जानकारी देने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करण सिंह दलाल गुरुग्राम कांग्रेस कार्यलय पहुंचे और तमाम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और पदयात्रा की रणनीति तैयार की ताकि यात्रा को सफल बनाया जा सके।
इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विरेन्द्र यादव, राव कमलबीर, पंकज डावर, मुकेश शर्मा, निर्मल यादव, पूजा शर्मा, महाराज सिंह,सतबीर पहलवान, सतबीर गुर्जर, गजे सिंह कबलाना, जितेन्द्र राणा, सतपाल दौलताबाद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।