गुरुग्राम, 12 सितंबर (हप्र)
गुरुग्राम नगर निगम की वार्ड बंदी में अनुसूचित जाति के पिछली बार की तुलना में वार्ड घटाए जाने को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के नेताओं ने नाराजगी जताई है। संगठनों ने सरकार को चेतावनी दी है कि वह कुल वार्ड बढ़ाने के साथ अनुसूचित जाति के वार्ड भी बढाए अन्यथा इसके लिए एक आंदोलन चलाया जाएगा।
उन्होंने आज समा रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में इस बारे में विस्तृत चर्चा की। आज डॉ. बी. आर. अंबेडकर, अधिकार मंच गुरुग्राम द्वारा हरियाणा सरकार द्वारा गत दिवस नगर निगम गुरुग्राम के प्रस्तावित चुनावों को लेकर जारी अधिसूचना मे 35 वार्ड से बढ़ाकर नए 36 वार्ड में से अनुसूचित जाति के वर्ग के लिए केवल 3 वार्ड आरक्षित किए जाने के विरोध में व हरियाणा सरकार द्वारा दिये गये संवैधानिक अधिकारों मे 20% अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षण व्यवस्था के हिसाब से 7 सीटों को लागू करने को लेकर अपना रोष प्रकट कर सरकार को चेतावनी दी है। इससे पहले महापंचायत के सभी संगठनों के लोगों ने गुरुग्राम उपायुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था।
संगठनों के नेताओं ने कहा कि आन्दोलन को तेज करने के लिये 6 अक्तूबर को एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
इस मौके पर अनुसूचित जाति वर्ग के सामाजिक, धार्मिक एवं,राजनीतिक संगठनों वरिष्ठ प्रतिनिधियों में धर्मबीर परवाल, जितेन्द्र कुमार, रतन सिंह बडगुजर, करण लोहिया, अशोक टांक एडवोकेट, मुकेश चौधरी, रण सिंह, ओमप्रकाश कायत, प्रधान योगेन्द्र सिंह, कैलाश दौलताबाद, रोहित नोनींवाल, मोहन खुरानिया, रोहित मदान एवं अन्य समाज के बुद्धिजीवी लोगों ने शिरकत की ।
ये हैं आरोप
डाॅ बी आर अंबेडकर अधिकार मंच के सदस्य धर्मवीर प्रवाल एवं प्रताप सिंह कदम ने बताया कि पिछले चुनाव में 35 वार्डों में 6 सीट आरक्षित थी जिसे घटाकर अब मात्र 3 सीटें कर दी गई है जो कि दलित समाज के हकों पर कुठाराघात, जातिगत भेदभाव व अन्याय है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में हमें बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर द्वारा दिए गये संवैधानिक अधिकार में अनुसूचित जाति का कोटा 20% की आरक्षण की व्यवस्था है और उसी के हिसाब से सीटों को आरक्षित किया जाता रहा है। चाहे लोकसभा, विधानसभा, पंचायतों में राजनीति,नौकरियों, एवं शिक्षा हो इसी के अनुसार वार्ड 36 में अनुसूचित जाति की 20% के हिसाब से सीटें 7 होनी चाहिए, जो कि हमारा संवैधानिक अधिकार है । पिछले 2011/2016 के नगर निगम गुरुग्राम के चुनावों मे अनुसूचित जाति की कुल जनसंख्या 191376 वार्ड 35 में अनुसूचित जाति 6 सीटें आरक्षित थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार 15/7/2022 की अधिसूचना के आधार पर नये प्रपोज 40 वार्ड में अनुसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या 2,09334 दिखाई गई और अनुसूचित जाति वर्ग आरक्षित वार्ड 7 दर्शाये गये थे। अब जबकि 7/7/2023 हरियाणा सरकार की जारी अधिसूचना में 35 वार्ड से बढ़ाकर नये 36 वार्ड बनाकर परिवार पहचान पत्र को आधार बनाकर अनुसूचित जाति की जनसंख्या केवल 87,930 दिखाकर अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षित वार्ड 3 कर दिये।