मदवि में संवेदनशील पदों पर रिटायर्ड कर्मियों की तैनाती का विरोध
हरियाणा विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ संगठन (एचफक्टो) ने एमडीयू में संवेदनशील पदों पर सेवानिवृत्त शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति को लेकर कड़ा एतराज जताया है। संगठन का आरोप है कि विश्वविद्यालय में सौ से अधिक प्रोफेसर कार्यरत होने के बावजूद ऐसे पदों पर सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है, जो हरियाणा सरकार के 13 अगस्त 2021 के निर्देशों की उल्लंघना है।
सरकारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि वित्तीय व प्रशासनिक रूप से संवेदनशील कार्यों का प्रभार केवल नियमित कर्मचारियों को ही सौंपा जाना चाहिए। एचफक्टो के अध्यक्ष डा. विकास सिवाच का कहना है कि विश्वविद्यालय सरकारी आदेशों का अक्षरशः पालन करें और संवेदनशील पदों पर केवल नियमित अधिकारियों की ही नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। दूरस्थ शिक्षा के निदेशक के रूप में एक रिटायर्ड प्रोफेसर की नियुक्ति न केवल पक्षपात का एक स्पष्ट मामला है, बल्कि नियमों और शर्तों के साथ-साथ राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का भी उल्लंघन है।