मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ऑपरेशन ट्रैकडाउन: नूंह पुलिस की सख्ती से अपराधियों में दहशत, अब तक 20 फरार आरोपी गिरफ्तार

डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत नूंह पुलिस ने फरार अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अब तक 20 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि...
Advertisement
डीजीपी ओपी सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत नूंह पुलिस ने फरार अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अब तक 20 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि डीजीपी कार्यालय के आदेशों के बाद जिले में यह विशेष अभियान शुरू किया गया है, जो 20 नवंबर तक जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि नूंह पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों में दहशत और आमजन में सुरक्षा का भरोसा पैदा कर रही है। पुलिस की सीआईए, क्राइम ब्रांच, पीओ स्टाफ और थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर इन वांछित आरोपियों को पकड़ा। इनमें से कई आरोपी वर्षों से फरार थे और गंभीर धाराओं में वांछित थे।

Advertisement

हाल ही में गिरफ्तार आरोपियों में रकीब व फिरोजा निवासी रणोटा, फैयाज निवासी मनोटा, गजेन्द्र उर्फ गज्जू निवासी अलावलपुर, वसीम निवासी डुगेंजा और सोहिल खान निवासी धेंकली शामिल हैं।

एसपी ने कहा कि फरार अपराधियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा और अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस पड़ोसी राज्यों से समन्वय बनाकर हर फरार आरोपी तक पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि जनता का सहयोग भी पुलिस को मिल रहा है और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments