
पलवल, 27 जनवरी (हप्र)
जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गई। पलवल में कोरोना संक्रमण से यह 31 वीं मौत है। आज कोई भी नया कोरोना मरीज नहीं मिला।
गुरुग्राम में 20 नए मामले
गुरुग्राम (हप्र) : कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 20 और लोग जिले में बीमार हो गए। अभी तक महामारी 352 लोगों की जान ले चुकी है।
फरीदाबाद में 11 नए संक्रमित
फरीदाबाद (हप्र) : जिले में बुधवार को 11 नए मामलों की पुष्टि की है। जिले में अब तक 412 संक्रमितों की मौत हुई है।
रेवाड़ी में दो केस मिले
रेवाड़ी (निस) : जिला में बुधवार को कोरोना बीमारी से ग्रस्त दो नागरिक पॉजिटिव पाए गए। अभी तक 76 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।
हिसार में 5 और पॉजिटिव
हिसार (हप्र) : बुधवार को हिसार में पांच व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 17074 है। 15 एक्टिव केस हैं और 16736 डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 323 की मौत हो चुकी है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें