
गुरुग्राम में बुधवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सांसद डॉ़ सत्यपाल सिंह और नवीन गोयल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करते आयोजक। -निस
गुरुग्राम, 25 जनवरी (निस)
यूपी जनसेवा एकता मंच ने बुधवार को परशुराम भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन कर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई के पुलिस कमिश्नर रहे और वर्तमान में बागपत से भाजपा सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व सिरसा से लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने की। डाॅ. सत्यपाल सिंह मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक भारत-श्रेष्ठ भारत मुहिम देश को एकता के सूत्र में पिरो रही है। अलग-अलग राज्यों के लोग एक-दूसरे की संस्कृति से इन मुहिम से रूबरू हो रहे हैं। इसी मुहिम के तहत यहां उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया गया। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि गुरुग्राम की तरक्की में यूपी के भाइयों का भी विशेष योगदान है। कार्यक्रम के संयोजक एवं पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने कहा कि वे यूपी के भाईयों को साथ लेकर गुरुग्राम को ग्रीन-क्लीन बनायेंगे। साथ ही अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने पर बस चलवाकर सभी के साथ दर्शन करने जाएंगे।
ये रहे मौजूद
पार्षद नीरज यादव, गजेंद्र गुप्ता, पूर्वांचल समाज के प्रधान सत्येंद्र सिंह , जीएन शर्मा, विश्वदीप मल्होत्रा, मीनाक्षी रंजन, दिनेश यादव, अशोक सैनी, योगेश कौशिक, बाली पंडित, गगन गोयल, केएल गर्ग, ललित क्रांतिकारी, विनोद धर्मानी, अत्तर सिंह संधू, आशा गोयल, हरजीत कौर, वैशाली तोमर, हिमांशु मित्तल, विद्यानन्द लांबा और संदीप देशवाल, अनुराग ठाकुर, अमित मौजूद रहे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें