गुरुग्राम, 23 अगस्त (हप्र)
गुरुग्राम में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर बेकाबू होने लगा है। रविवार को भी 113 लोगों की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें संक्रमित घोषित किया गया है। वहीं, 70 लोग महामारी को मात देकर ठीक हुए हैं। संक्रमण के चलते एक और मरीज की की मौत हो गई।
जिले में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण ने फिर से सैकड़ा पार की छलांग लगाई दी। यह शुक्रवार से जारी है, लगातार चौथे दिन संक्रमित मरीजों की संख्या 100 से पार हो गई। संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने के बावजूद सैंपलिंग प्रक्रिया धीमी गति से चल रही है। बीते दिनों जहां संदिग्धों की सैंपलिंग का आंकड़ा 3 हजार प्रतिदिन को छूने लगा था, यह घटकर अब दो हजार सैंपल प्रतिदिन रह गया है।
बीते 24 घंटों में 2115 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें 1727 सरकारी स्तर तथा 388 आरटी पीसीआर टेस्ट निजी स्तर पर किए गए। सरकारी स्तर पर की गई सैंपलिंग में सिर्फ 546 सैंपल ही आरटी पीसीआर प्रक्रिया से एकत्रित किए गए, शेष 1181 सैंपल रेपिड एंटीजेन जुटाए गए। अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 11 हजार के आंकड़े के करीब 10 हजार 971 पहुंच गई है। इसमें 9 हजार 978 लोगों महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं।