गुरुग्राम, 22 अगस्त (हप्र)
साइबर सिटी में संक्रमण का विस्तार दोबारा से शुरू हो गया है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार रहा। 102 नए मामलों के साथ कुल संख्या 10, 858 हो गई है। अभी तक 131 की मौत भी हो चुकी है। 94 संक्रमितों की रिपोर्ट भी नेगेटिव मिली है। अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 819 पहुंच गई है। इसमें से 707 होम आईसोलेशन में हैं। बीते 24 घंटों में 2047 संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग की गई। इसमें 606 आरटी-पीसीआर टेस्ट सरकारी व 441 निजी अस्पताल/लैब के द्वारा करवाए गए।
इसके साथ ही 1002 एंटीजेन टेस्ट सरकारी स्तर पर कैंप लगाकर किए गए। कुल सामने आए 10 हजार 858 कोरोना संक्रमितों में से 9 हजार 908 लोग स्वास्थ्य लाभ के बाद ठीक हो गए हैं तथा 131 की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिलेभर में अभी तक 1 लाख 47 हजार 88 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी उन्हीं इलाकों में हुई है जहां पहले रोकथाम के लिए विशेष क्षेत्र बनाए गए थे। बीते 48 घंटों में नगर निगम के जोन 1 व दो में पड़ने वाली काॅलोनियों में 105 संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा इन दो दिनों में जोन 3 में 35, जोन 4 में 42, पटौदी ब्लाॅक में 25, सोहना में 6 व फर्रूखनगर ब्लाॅक में 9 लोग महामारी से प्रभावित मिले।