गीतानंद महाप्रभु के जन्मोत्सव पर कांग्रेस नेता कमल दीवान ने लिया जनसेवा का संकल्प
सोनीपत, 18 अप्रैल (हप्र)
मॉडल टाउन स्थित श्री सदगुरु धाम दिव्या गीता कुटीर में शुक्रवार को स्वामी गीतानंद महाप्रभु का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। डॉ. स्वामी दिव्यानंद महाराज के सानिध्य में आयोजित महोत्सव में मुख्यातिथि कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी रहे कमल दीवान ने शिरकत की और कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया। कार्यक्रम की शुरूआत में कांग्रेस नेता कमल दीवान ने ज्योत प्रज्वलित कर प्रभु के चरणों में मत्था टेका। दीवान ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें महोत्सव में आने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि जनसेवा के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं। उन्होंने स्वामी दिव्यानंद महाराज से आशीर्वाद लिया कि जनसेवा के लिए जो मुहिम उन्होंने शुरू की है, वह उसे निरंतर और बेहतर तरीके से कर सकें। लोगों की सेवा करने में उनसे कभी कोई चूक न हो। इस दौरान प्रेम रेलन, रविंद्र मलिक, इंद्रपाल सिंह, लक्ष्य कपूर समेत कई भक्तगण मौजूद रहे।