Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी पर दर्ज कराई आपत्ति

गुरुग्राम होम डेवलपर्स और प्लॉट होल्डर एसोसिएशन ने उठाया मुद्दा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
संगठन के प्रधान नरेंद्र यादव और महासचिव पंकज रामपाल।
Advertisement

गुरुग्राम, 5 दिसंबर (हप्र)

गुरुग्राम होम डेवलपर्स एंड प्लॉट होल्डर एसोसिएशन ने उपायुक्त निशांत कुमार यादव के सम्मुख वर्ष 2024 में गुरुग्राम में कलेक्टर रेट में इजाफा करने पर गहरी आपत्ति दर्ज कराई है और कहा है कि इससे प्रॉपर्टी की सेल-परचेज कम होगी तथा सरकार का राजस्व घटेगा।

Advertisement

एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र यादव और महासचिव पंकज रामपाल ने यह जानकारी देते हुए मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि कलेक्टर रेट में बढ़ोतरी बिना हिसाब-किताब की गई है और लोगों को 7 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करने का समय दिया है। उनका कहना है की तहसीलों में सॉफ्टवेयर के हिसाब से प्रस्तावित रेट तय किए गए हैं। रेट में अत्यधिक इजाफा किया जा रहा है, जिससे रियल एस्टेट मार्केट प्रभावित होगी। उनका कहना है कि इस बार रेट में बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए। यदि फिर भी प्रशासन बढ़ोतरी करना चाहता है तो हर साल की तरह 15 से 20% तक ही इजाफा किया जाए। सॉफ्टवेयर के चलते कई लाइसेंस कॉलोनी में तो रेट 60 से 80% तक बढ़ा दिए गये हैं। एसोसिएशन के प्रतिनिधियों का कहना है कि जिला प्रशासन बढ़े हुए रेटों को जनवरी 2024 से लागू करना चाहता है, जबकि इन्हें नये वित्तीय वर्ष अप्रैल 2024 से लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पालम विहार लाइसेंस कॉलोनी में इसी वर्ष जिला प्रशासन की तरफ से फ्लोर के कलेक्टर रेट में अत्यधिक बढ़ोतरी की गई थी। यह रेट डीएलएफ लाइसेंस कॉलोनी के फ्लोर के कलेक्टर रेट से भी ज्यादा बढ़ा दिए गए थे, जिससे यहां संपत्ति खरीदने वालों को काफी परेशानी हुई।

पार्किंग और चार फ्लोर मुद्दे पर राहत की उम्मीद

संगठन के प्रधान नरेंद्र यादव और महासचिव पंकज रामपाल।

एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा सरकार के जनप्रतिनिधियों ने गुरुग्राम में फिर से प्लाॅटों पर निर्धारित नियमों के अनुसार पार्किंग और चार फ्लोर बनाए जाने की सहमति पर जल्दी ही मुहर लगाने का आश्वासन दिया था। उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यह सब हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ही पार्किंग और चार फ्लोर बनाए जाने को लेकर सबसे पहले सहमति व्यक्त की थी और इससे हरियाणा सरकार के खजाने में जहां 1000 करोड़ से ज्यादा का राजस्व इकट्ठा हुआ, वहीं लोगों को बहुत राहत मिली।

Advertisement
×