Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कैडेट्स को दिलाई पद और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ

रेवाड़ी, 5 मई (हप्र) जिले के गांव गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल में सोमवार को कैडेट प्रतिनिधि नियुक्ति अलंकरण समारोह (इनवेस्टिचर सेरेमनी) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल सुनील कुमार गेडॉक, एवीएसएम (सेवानिवृत्त) पूर्व कमांडेंट, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी के सैनिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित कैडेट्स मुख्यातिथि व प्राचार्य के साथ। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 5 मई (हप्र)

जिले के गांव गोठड़ा स्थित सैनिक स्कूल में सोमवार को कैडेट प्रतिनिधि नियुक्ति अलंकरण समारोह (इनवेस्टिचर सेरेमनी) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल सुनील कुमार गेडॉक, एवीएसएम (सेवानिवृत्त) पूर्व कमांडेंट, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि मेजर जनरल देवेश गौड़ (सेवानिवृत्त), पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक, सैन्य प्रशिक्षण (सेना शिक्षा) पूर्व कर्नल कमांडेंट, सेना शिक्षा कोर रहे। उनके साथ विद्यालय प्राचार्य कैप्टन (भारतीय नौसेना) ब्रजकिशोर, उप-प्राचार्या सुनैना चाहार, प्रशासनिक अधिकारी मेजर जय सिंह राठौड़, वरिष्ठ अध्यापक गजेन्द्र सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

Advertisement

कार्यक्रम में कक्षा बारहवीं के कैडेट शशि शेखर को विद्यालय कप्तान नियुक्त किया गया। वहीं कैडेट आर्यन को विद्यालय एड्जुटेंट, कैडेट उज्ज्वल प्रताप को विद्यालय कप्तान (अकादमिक), कैडेट आर्यन को विद्यालय कप्तान (स्पोर्ट्स), कैडेट दीपक कुमार द्विवेदी को सीसीए (सह-पाठयक्रम गतिविधियां) कप्तान, कक्षा ग्यारहवीं के कैडेट आयुष को विद्यालय प्रीफेक्ट तथा कक्षा दसवीं की कैडेट माधवी को हेड गर्ल नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के छह सदनों सुब्रतो, अर्जन, मानेकशॉ, कटारी, करियप्पा व परेरा के लिए भी सदन कप्तानों व उपकप्तानों की नियुक्ति भी की गई । मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, विद्यालय अधिकारीगणों एवं सदनाध्यापकों द्वारा नवनियुक्त विद्यालय कैडेट प्रतिनिधियों व सदन कैडेट प्रतिनिधियों के पद (रैंक) अनावृत किए गए तथा उन्हें पद व गोपनीयता के साथ कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही कक्षावार घोषित विद्यालय परीक्षा परिणाम 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्राप्त करने वाले कैडेट्स को प्रमाण पत्र व पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल सुनील कुमार गेडॉक, एवीएसएम (सेवानिवृत्त) ने नवनियुक्त कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन करते हुए विद्यालय की गरिमा व अनुशासन संवर्धित करने के लिए प्रेरित किया। मुख्यातिथि स्वयं भी सैनिक स्कूल तिलैया के पूर्व विद्यार्थी रह चुके हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य कैप्टन ब्रजकिशोर ने बताया कि कैडेट में उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने के लिए विद्यालय में प्रतिवर्ष इस समारोह का आयोजन किया जाता है। इन कैडेट्स का चयन विद्यालय में समग्र प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है।

Advertisement
×