
गुरुग्राम में शनिवार को भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्य डॉ सुधा यादव पत्रकारों से बात करते हुए। साथ हैं जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़। -निस
गुरुग्राम, 25 मार्च (निस)
भाजपा की केंद्रीय संसदीय बोर्ड एवं केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य एवं गुरुग्राम से पूर्व सांसद डा. सुधा यादव ने राहुल गांधी को मिली दो साल की सजा और संसद से सदस्यता रद्द होने पर कहा कि यह उनके द्वारा दिए गए गलत वक्तव्यों के कारण ही हुआ है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय में भाजपा या केंद्र सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है। कोर्ट के निर्णय को राहुल गांधी स्वीकार करें।
पूर्व सांसद डा. सुधा यादव ने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के साथ ही कांग्रेस ने भाजपा और केंद्र सरकार पर आरोप लगाने शुरू किए हैं, जोकि गलत है। अदालत ने यह सजा सुनाई है, कोर्ट की प्रक्रिया में सरकार, दल की कोई भूमिका नहीं है। कोर्ट का आदेश आने के बाद लोकसभा सचिवालय ने संज्ञान लेते हुए उनकी सदस्यता को निरस्त कर दिया। जिस केस में राहुल गांधी को सजा मिली है, उसकी सुनवाई चार साल तक चली है।
पूर्व सांसद ने कहा कि यह पहला मौका नहीं था, जब राहुल गांधी ने इस तरीके से बयान दिए हैं। पहले भी उन्हें माफी तक मांगनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि जब हम अहंकार में कुछ गलत बोलते हैं तो कठिनाई आती है। राहुल गांधी ने इस विषय को गंभीरता से न लेते हुए अपना अहंकार रखा। पूर्व सांसद ने कहा कि राहुल गांधी ने सदस्यता भंग होने के बाद ऊपरी कोर्ट में जाने में जल्दबाजी नहीं दिखाई। ऐसा न करके उन्होंने खुद माना है कि उन्होंने गलती की है। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार गलत बयानबाजी करते रहे हैं। उन्होंने फिर दोहराया कि भाजपा और केंद्र का इस निर्णय में कोई लेना-देना नहीं है।
जिस तरह से उन्होंने देश के खिलाफ विदेश में जाकर बोलने का काम किया है, वह सही नहीं है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, मीडिया प्रमुख अजीत यादव, जिला महामंत्री मनीष गाडोली, महेश यादव कार्टरपुरी, जयवीर यादव, नीरज यादव, सचिन शर्मा उपस्थित रहे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें