नॉर्थ कैंपस यूनिवर्सिटी के छात्र से मारपीट, अपहरण का प्रयास
गुरुग्राम, 21 दिसंबर (हप्र) पालम विहार थाना क्षेत्र की नॉर्थ कैंपस यूनिवर्सिटी के छात्र के साथ कॉलेज के ही 6-7 युवकों द्वारा मारपीट कर अपहरण करने के प्रयास का मामला सामने आया है। मामूली विवाद में आरोपियों ने वारदात को...
गुरुग्राम, 21 दिसंबर (हप्र)
पालम विहार थाना क्षेत्र की नॉर्थ कैंपस यूनिवर्सिटी के छात्र के साथ कॉलेज के ही 6-7 युवकों द्वारा मारपीट कर अपहरण करने के प्रयास का मामला सामने आया है। मामूली विवाद में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-10 वासी यश सिसोदिया ने बताया कि वह नॉर्थ कैंपस यूनिवर्सिटी में दूसरे वर्ष का छात्र है। कॉलेज में पेपर चल रहे हैं। जब वह पेपर देकर बाहर निकला तो उसे कॉलेज के ही अन्य छात्र गौरव राव, सोमेश ठाकरान, राहुल ठाकरान, जतिन राव व तीन अन्य छात्रों ने पकड़ लिया और अपनी गाड़ी में खींचने का प्रयास करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे लात-घूंसों से पीटा। उन्होंने पुलिस को बताया कि पिछले दिनों उसकी इन आरोपियों से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसके बाद से यह आरोपी उससे रंजिश रखे हुए थे।

