जिम संचालक के आवास पर एनआईए की रेड
जींद में शनिवार सुबह एनआईए की टीम ने एक जिम संचालक के यहां रेड की। सुबह 5 बजे टीम जिम संचालक के घर पहुंची और पूछताछ शुरू की। हालांकि अभी तक रेड के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि जिम संचालक की तरफ से एक संदिग्ध बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर किए गए थे, इसलिए इसकी जांच के लिए ही टीम पहुंची है। शनिवार सुबह लगभग 5 बजे एनआईए की एक टीम जींद के सेक्टर 8 में जिम संचालक कशिश कोचर की कोठी पर पहुंची। घर के सदस्यों को अंदर ही रहने के लिए कहा गया, जबकि मुख्य गेट को बंद कर दिया गया। इसके बाद टीम ने जिम संचालक से पूछताछ शुरू की। बताया जा रहा है कि जिम संचालक ने अपने बैंक अकाउंट से किसी संदिग्ध बैंक खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिए। हालांकि बताया गया है कि जिम संचालक ने भी अपने किसी जान-पहचान वाले के कहने पर ये रुपए ट्रांसफर किए हैं। जिस बैंक खाते में ये रुपए ट्रांसफर हुए हैं, उस पर एनआईए की नजर थी। जैसे ही खाते में पेमेंट ट्रांसफर हुई, तभी टीम ने ट्रांसफर करने वाले को ट्रेस किया और सुबह उसके घर दस्तक दे दी। एनआईए की टीम ने जींद के सेक्टर 8 के जिम संचालक जिस कशिश कोचर के आवास पर शनिवार सुबह रेड की, उनके बारे में बताया जा रहा है कि उसका दुबई में काफी आना-जाना रहता है। जिम के साथ-साथ उनका आयात-निर्यात का काम भी है।
जींद के सेक्टर-8 में जिम संचालक के आवास पर पहुंची एनआईए टीम। -हप्र