गणेश उत्सव को लेकर नई कार्यकारिणी का गठन, विनय मलिक बने प्रधान
नगर की प्रतिष्ठित कालोनी टीपी स्कीम स्थित शॉपिंग कॉम्पलैक्स में गणेश महोत्सव की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। उत्सव की तैयारियों को गति प्रदान करने के लिए बीती रात समिति से जुड़े सदस्यों की बैठक बुलाई गई। जिसमें सदस्यों को विभिन्न प्रभार सौंपे गए। इस मौके पर नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें विनय मलिक को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया। 27 अगस्त से 6 सितंबर तक चलने वाले इस महोत्सव की शुरुआत श्री गणेश शोभायात्रा एवं कलश यात्रा से होगी। महोत्सव में टीपी स्कीम समेत आस-पास की चार कालोनियों के श्रद्धालु भक्ति-भाव से कार्यक्रम में शामिल होंगे। संस्था के मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि नई कार्यकारिणी के गठन के साथ ही महोत्सव की तैयारियों को गति प्रदान की गई है। प्रधान विनय मलिक के अतिरिक्त सतीश अग्रवाल को संरक्षक, प्रवीण सचदेवा को उप प्रधान, सुनील माटा को सचिव, इंदर अरोड़ा को सह सचिव, प्रेम गेरा को कोषाध्यक्ष, नंदलाल ढींगरा को सह कोषाध्यक्ष तथा गोपाल शर्मा को प्रेस सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महिला प्रधान का दायित्व अर्चना कौशिक को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि टीपी स्कीम के अतिरिक्त गौतम नगर, सुभाष नगर, सज्जन कालोनी के श्रद्धालुओं के सहयोग से 27 अगस्त को कलश यात्रा निकालकर गणेश जी की स्थापना की जाएगी।