मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नीतू ने नीट पीजी प्रवेश परीक्षा की उत्तीर्ण

नारनौल, 20 फरवरी (हप्र) गांव गहली की नीतू ने नीट पीजी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब एमबीबीएस पास नीतू स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए मुंबई के ग्रांट मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करेगी। उल्लेखनीय है कि नीतू ने इसी...
Advertisement

नारनौल, 20 फरवरी (हप्र)

गांव गहली की नीतू ने नीट पीजी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब एमबीबीएस पास नीतू स्त्री रोग विशेषज्ञ बनने के लिए मुंबई के ग्रांट मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करेगी। उल्लेखनीय है कि नीतू ने इसी वर्ष एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है। नीतू एक साधारण परिवार से संबंध रखती है। उसके पिता महिपाल जटराणा आर्मी से रिटायर्ड है। छोटा भाई नवीन भी एम्स ऋषिकेश से एमबीबीएस कर रहा है। नीतू का चयन हरियाणा में एएमओ पद पर हो चुका है, जिसका परिणाम अभी कुछ दिन पहले ही आया था। इस उपलब्धि पर गांव में खुशी का माहौल है। इस संबंध में गहली वासी जाट महासभा के जिला प्रधान विजयपाल एडवोकेट ने खुशी जताते हुए बताया कि गांव की बेटी ने यह मुकाम हासिल कर क्षेत्र व जिला का नाम रोशन किया है। इस मौके पर सरपंच मनजीत कुमारी, माता सती वेलफेयर समिति के अध्यक्ष सिकंदर गहली, राजेंद्र जटराणा, धर्मपाल जटराणा सहित गांव के लोगों ने खुशी जताई है।

Advertisement

Advertisement
Show comments