गुरुग्राम, 17 सितंबर (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शहर में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया। जिला कार्यालय में युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर लगाया। विधायक सुधीर सिंगला ने रक्तदान शिविर की शुरुआत की और चक्करपुर, कन्हैयी गांव, वजीराबाद, सुशांत लोक, सिलोखरा गांव में पौधारोपण व भोजन वितरण किया। पूर्वांचल मोर्चा द्वारा आयोजित हवन में भी विधायक पहुंचे सभी को इस मंगल अवसर के बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर सर्वप्रिय त्यागी व महेश सरपंच, कृष्ण नंबरदार, करमवीर यादव, अंकुर गुलाटी, दीपक शर्मा, विपिन जायसवाल, सरस्वती मंडल की टीम के अशोक डबास, पार्षद मनीष वजीराबाद, सुनील नंबरदार, धर्मवीर बागोरिया समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दुनिया के सामने मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया है। इसकी बानगी जी-20 सम्मेलन में दिल्ली में दुनिया ने देखी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे पूरी दुनिया के कद्दावर नेता चल रहे थे। बिना किसी विवाद के बाकी सभी 19 देशों ने नए देश को शामिल करके जी-20 का आंकड़ा बढ़ाकर जी-21 किया।