जजपा के प्रत्याशी रहे नलिन हुड्डा ने छोड़ी पार्टी
जननायक जनता पार्टी को उस समय बड़ा संगठनात्मक झटका लगा जब पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद सीट से प्रत्याशी रहे नलिन हुड्डा ने पार्टी छोडऩे की घोषणा कर दी। शनिवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ...
जननायक जनता पार्टी को उस समय बड़ा संगठनात्मक झटका लगा जब पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद सीट से प्रत्याशी रहे नलिन हुड्डा ने पार्टी छोडऩे की घोषणा कर दी। शनिवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पत्रकार वार्ता कर पार्टी से इस्तीफा देने की औपचारिक घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जेजेपी अब जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने में पूरी तरह असफल हो चुकी है और अपने मूल सिद्धांतों से भटक गई है। फरीदाबाद निवासी नलिन हुड्डा ने कहा कि उन्होंने कई बार पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से जनता की समस्याओं और संगठन की कमजोरियों को लेकर चर्चा की, लेकिन पार्टी की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि जेजेपी अब अपने सिद्धांतों से भटक चुकी है और जनता की आवाज बनने के बजाय राजनीतिक स्वार्थ में उलझ गई है। पार्टी में ऐसा कोई प्लेटफॉर्म नहीं रहा जहां हम अपनी बात रख सकें। अगर किसी मुद्दे को उठाया भी जाता, तो उसे अनदेखा कर दिया जाता। कई बार दुष्यंत चौटाला से भी बात की, लेकिन हमेशा हमारी बातों को दरकिनार कर दिया गया।हुड्डा ने आगे कहा कि अब अगर पार्टी उन्हें मनाने की कोशिश भी करती है, तो वे कभी वापस नहीं लौटेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने समर्थकों और जिला कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करने के बाद ही पार्टी छोडऩे का फैसला लिया। श्हम सबका मनोबल टूट चुका था, इसलिए अब आगे की नई दिशा में कदम बढ़ाने का समय आ गया है।

