अतिक्रमण करने वालों पर नगर परिषद करेगा कार्रवाई
चरखी दादरी, 27 मई (हप्र)चरखी दादरी शहर में बाजारों में दुकानों के सामने अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों को जाम व दूसरी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नगर परिषद द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए...
Advertisement
चरखी दादरी, 27 मई (हप्र)चरखी दादरी शहर में बाजारों में दुकानों के सामने अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों को जाम व दूसरी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नगर परिषद द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू भी किए गए लेकिन वे बीच में ही दम तोड़ गए। इसके चलते दोबारा से वहीं हालात बन गए और लोग परेशानी झेलने को मजबूर हैं।
वार्ड 18 पार्षद प्रतिनिधि कुलदीप गांधी ने कहा कि शहर में अतिक्रमण की समस्या लगातार बनी हुई है। समाधान को लेकर वे कई बार मांग कर चुके हैं और पत्र भी लिखा है लेकिन अभी तक अतिक्रमण की समस्या बनी हुई है। नगर परिषद के सचिव गौरव शर्मा ने बताया कि अतिक्रमण अभियान को लेकर मुनादी करवाई जा रही है। शीघ्र अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले लोगों का सामान जब्त किया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा।
Advertisement
Advertisement