मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नगर निगम गुरुग्राम ने स्वच्छता, प्रदूषण नियंत्रण और अतिक्रमण के खिलाफ कड़े कदम उठाए

संयुक्त आयुक्त ने सहायक सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक में दिए निर्देश नगर निगम ने शहर में स्वच्छता व्यवस्था सुधारने, प्रदूषण नियंत्रित करने और अतिक्रमण हटाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए। शहर की सफाई व्यवस्था और प्रदूषण नियंत्रण की...
गुरुग्राम में सफाई व्यवस्था पर बैठक करते नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार। -हप्र
Advertisement

संयुक्त आयुक्त ने सहायक सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक में दिए निर्देश

नगर निगम ने शहर में स्वच्छता व्यवस्था सुधारने, प्रदूषण नियंत्रित करने और अतिक्रमण हटाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए। शहर की सफाई व्यवस्था और प्रदूषण नियंत्रण की समीक्षा हेतु संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार और वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार ने सहायक सफाई निरीक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में कचरा, धूल-मिट्टी और कचरा जलाने जैसी गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।

डॉ. नरेश कुमार ने स्पष्ट किया कि स्वच्छता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी टीमों को निर्देश दिए कि मुख्य और आंतरिक सड़कों से धूल और मिट्टी पूरी तरह हटाने के लिए नियमित सफाई अभियान जारी रखा जाएगा। जिन इलाकों में निर्माण और विध्वंस सामग्री या मिट्टी जमा हो रही है, वहां तुरंत सफाई टीम भेजकर कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

कचरा जलाने की किसी भी शिकायत पर चालान जारी किया जाएगा और संबंधित व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी एएसआई सुबह और शाम दोनों समय गश्त करेंगे और सफाई कार्य की निगरानी करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। एसएसआई संदीप कुमार ने भी सभी निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपनी टीमों के साथ फील्ड में सक्रिय रहें, समस्याओं का तत्काल समाधान करें और आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बार-बार कचरा फेंकने या जलाने की शिकायतों वाले क्षेत्रों में विशेष निगरानी टीमें तैनात की जाएंगी।

अतिक्रमण मुक्त व्यवस्थित गुरुग्राम अभियान

इसी दिन नगर निगम ने मिशन अतिक्रमण मुक्त व्यवस्थित गुरुग्राम के तहत शहर के व्यस्त मार्गों पर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक और इफको चौक से सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन तक दोनों ओर फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने कार्रवाई की।

अभियान में सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा जमाए रेहड़ी-पटरी, खोखे, ढाबे और शेडनुमा ढांचे हटाए गए। अतिक्रमणकारियों का सामान जब्त कर शहर को सुगम यातायात और पैदल यात्रियों के लिए सुरक्षित बनाया गया। नगर निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि गुरुग्राम को व्यवस्थित और यातायात सुगम बनाने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। शहरवासियों से अपील की गई है कि वे कचरा जलाने और अतिक्रमण करने से बचें, ताकि शहर स्वच्छ, सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त बन सके।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments