हकेंवि और अल्ट्राटेक सीमेंट के बीच हुआ एमओयू
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ और अल्ट्राटेक सीमेंट ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के अंतर्गत विश्वविद्यालय के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में आधुनिक निर्माण सामग्री की जानकारी और सतत निर्माण पद्धतियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। यह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अनुसंधान, प्रशिक्षण और ज्ञान के प्रसार का एक महत्त्वपूर्ण केंद्र बनेगा, जो नवाचार और पर्यावरण अनुकूल निर्माण तकनीकों पर केंद्रित होगा। साथ ही इस साझेदारी के अंतर्गत हकेवि और अल्ट्राटेक सीमेंट विद्यार्थियों के लिए संयुक्त रूप से एक सर्टिफिकेट कोर्स भी प्रारंभ करेंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि यह समझौता अकादमिक संस्थान और उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देने में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा। इस अवसर पर अल्ट्राटेक सीमेंट से हरियाणा के प्रमुख राहुल गोयल और अमन सहगल ने विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को साइट विजिट, इंटर्नशिप, प्रशिक्षण कार्यक्रम और प्लेसमेंट के अवसर प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने उद्योग की बदलती आवश्यकताओं के अनुरूप निरंतर ज्ञान अद्यतन की आवश्यकता को भी रेखांकित किया। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी पीठ के अधिष्ठाता संकाय के डीन प्रो. विकास गर्ग, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. भास्कर दास, विभाग के शिक्षक डॉ. रणबीर सिंह ने भी अपने विचार रखे।