विधायक नल्हड़ मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, सुविधाओं की कमी पर जताई नाराजगी
इसके साथ ही उन्होंने मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और अस्पताल में दवाइयों व उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी ली। विधायक आफताब ने बताया कि हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ हुई बैठक में उन्होंने मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजिस्ट, डॉक्टरों और आवश्यक दवाइयों की भारी कमी का मुद्दा उठाया था।
मुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक आश्वासन दिया था, जिसके बाद मां-शिशु देखभाल इकाई और सीसीयू यूनिट की स्थापना का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मेडिकल कॉलेज के सुधार के लिए करोड़ों रुपये स्वीकृत किए हैं। 10.28 करोड़ रुपये मरम्मत व सुधार कार्यों के लिए, 21.75 करोड़ रुपये सेवाओं के लिए, जबकि 25 करोड़ रुपये रहन-सहन सुविधाओं के लिए मंजूरी प्रक्रिया में हैं।
इसके अतिरिक्त 10 करोड़ रुपये दवाओं के लिए स्वीकृति के अंतिम चरण में हैं। विधायक ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध कराने का वादा किया था, लेकिन अब तक वह पूरा नहीं हुआ है। कॉलेज निदेशक डॉ. मुकेश कुमार ने विधायक को भरोसा दिलाया कि अस्पताल में दवाओं व अन्य सुविधाओं की कमी को जल्द दूर किया जाएगा।
आफताब अहमद ने कहा कि वे इस मुद्दे पर लगातार सरकार से संवाद में हैं ताकि मेडिकल कॉलेज को उसके पुराने गौरव और सम्मान के साथ पुनः स्थापित किया जा सके।
