गुरुग्राम, 21 सितंबर (हप्र)
कांग्रेस के विधायक मामन खान इंजीनियर से नूंह की सलंबा जेल में कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद ने मुलाकात की। आफताब अहमद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनके साथी विधायक मामन खान इंजीनियर को मेवात के हकों की आवाज उठाने के लिए नाजायज तरीके से झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भेजा गया है। कांग्रेस के विधायक मामन खान इंजीनियर को भाजपा सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए जेल में डालकर राजनीतिक द्वेष भाव से कार्रवाई कर रही है। मामन खान इंजीनियर का मात्र इतना कसूर था कि विधानसभा में नासिर जुनैद को जिंदा जलाकर हत्या करने के मामले को उठाया था। आफताब अहमद ने कहा कि विधायक मामन खान इंजीनियर ने मेवात के उन गरीब और मजलूम लोगों की आवाज को उठाने का काम किया था जिनकी आवाज को अब तक दबाया गया था। आज जनता में विधायक मामन खान को लेकर मिल रहे समर्थन से विपक्षी नेताओं के हौसले पस्त हो चुके हैं।