महापुरुषों और शहीदों के स्मारक राष्ट्र की धरोहर : सुरेश अरोड़ा
शहीद मदनलाल ढींगरा स्मारक के सौंदर्यकरण पर अरोड़ा विकास मंच ने जताया आभार
Advertisement
भिवानी नगर परिषद द्वारा शहीद मदनलाल ढींगरा स्मारक का सौंदर्यकरण करवाया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए अरोड़ा विकास मंच के राष्ट्रीय विस्तारक सुरेश अरोड़ा ने नगर परिषद के चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप का आभार व्यक्त किया है। सुरेश अरोड़ा ने कहा कि महान क्रांतिकारी शहीद मदनलाल ढींगरा के स्मारक के जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण की मांग लंबे समय से समस्त पंजाबी समाज द्वारा की जा रही थी। समाज के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने इस विषय पर त्वरित संज्ञान लिया। स्मारक के सौंदर्यकरण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सुरेश अरोड़ा ने कहा कि महापुरुषों और शहीदों के स्मारक केवल ईंट-पत्थर की संरचनाएं नहीं हैं, बल्कि ये राष्ट्र की धरोहर हैं। अरोड़ा ने कहा कि शहीद मदनलाल ढींगरा स्मारक का नया स्वरूप अब आने वाली पीढ़ियों को देशप्रेम का संदेश देता रहेगा।
Advertisement
Advertisement
