मेढ सुनार सभा 23 को लगाएगी रक्तदान शिविर
जींद, 4 मार्च (हप्र)
मेढ सुनार सभा 23 मार्च को शहीदे आजम भगत सिंह के बलिदान दिवस पर शहीदों की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी। यह निर्णय सभा के प्रधान सत्यनाायण सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए सभा के महासचिव राममेहर वर्मा, वित्त सचिव गौरव सोनी ने बताया कि रक्तदान शिविर का उद्घाटन विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा करेंगे। महाराज अजमीढ भवन एवं सुनार धर्मशाला के प्रथम चरण के कार्य का उद्घाटन तथा दूसरे चरण के निर्माण कार्य का शुभारम्भ भी विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर शहीदों की याद में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक में रमेश वर्मा, नरेश सोनी, नरेन्द्र भामा, राजेन्द्र सोनी, सतबीर वर्मा, ताराचन्द वर्मा, बनारसीदास वर्मा, अमित वर्मा, जितेश सोनी, सुरेश सोनी, बालकिशन आदि मौजूद रहे।