
गुरुग्राम में शुक्रवार को आयोजित ग्लोबल एचआर कॉन्क्लेव में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देते कुलपति। -हप्र
गुरुग्राम, 26 मई (हप्र)
गुरुग्राम विश्वविद्यालय में शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट, कौशल, ज्ञान, नेटवर्क, इंटर्नशिप के अवसर बढ़ाने के लिए ग्लोबल एचआर कॉन्क्लेव-2023 का आयोजन किया गया। इसमें देशभर के कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों ने भाग लिया। विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार व कुलसचिव डा. राजीव कुमार सिंह ने अतिथियों के साथ दीप प्रज्जवलित किया। मुख्याअतिथि बोधराज सीकरी ने कहा कि छात्र पांच चीजों स्वाध्याय, समीक्षा, मंथन, चिंतन, अपनी रुचि के विषय का चयन कर जीवन में सफल हो सकते हैं। शंकर पी. शर्मा ने कहा कि छात्रों को नया सीखने की जरूरत है। समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. आरके अनायथ कुलपति डीसीआरयूएसटी विश्वविद्यालय रहे। कॉन्क्लेव में कई कपंनियों ने भागीदारी की। इनमें एचआरबीपी हेड, यामाहा मोटर्स इंडिया, ग्रुप सीएचआरओ, भारतीय समूह, ग्रुप सीएचआरओ, टीएचआर एसएल, सीएचआरओ, क्रिएट ग्लोबल, सीनियर एससीएम प्रोफेशनल, एरिक्सन ग्लोबल, सीएचआरओ, सुजुकी मोटर्स इंडिया, हेड टैलेंट मैनेजमेंट, सोनी इंडिया, हीरो मोटोकॉर्प, स्विगी ने अपने अनुभव साझा किए।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें